सीजी भास्कर, 14 अप्रैल। क्या होता है सिबलिंग डिवोर्स : वैसे तो पति-पत्नी के बीच डिवोर्स की बात सभी ने सुनी है मगर अब ये भाई-बहनों के बीच तलाक भी होने लगा है। जिसे सिबलिंग डिवोर्स का नाम दिया गया है।
जब भाई-बहन के रिश्ते में खटास आज जाती है या वो इमोशनली खुद को एक-दूसरे से दूर कर लेते हैं तो इसे सिबलिंग डिवोर्स कहते हैं. ये एक ऐसी सिचुएशन है जो बताती है कि भाई-बहन एक-दूसरे से कोई रिश्ता नहीं रखते हैं।
सेलेब्स ने किया रिएक्ट : सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के बीच झगड़े के बारे में सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है। बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने इस पर रिएक्शन दिया है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘बाकी डाइवोर्स तो सुने थे लेकिन ये सिबलिंग डाइवोर्स क्या होता है? मेरी मम्मी को लेकर जाओ, दोनों को थप्पड़ मारकर कहेंगे- तू उस कोने में बैठ, तू उस कोने में बैठ, नहीं बात करनी! झगड़ा नहीं करना। सिबलिंग डाइवोर्स बहुत बड़ा शब्द है। मुझे लगता है घर की चीजें घर तक रहने देते हैं और भाई-बहन हैं यार. अगर सोनू कक्कड़ को जरा भी लगा, तो नेहा भागकर आएगी।’
टीना ने किया रिएक्ट : गोविंदा की बेटी टीना ने भी इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं बहुत ब्लेस्ड महसूस करती हूं कि मेरा एक भाई है और घर की बातें घर तक ही रहने देते हैं। भाई-बहन का रिश्ता ऐसा है जहां कट्टी-बट्टी चलती रहती है।’
गौतमी कपूर ने साधी चुप्पी : राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर रिएक्ट करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा- ‘ये उनकी आपसी फैमिली सिचुएशन है। मुझे नहीं लगता कि सोशल मीडिया या हम में से किसी के पास कोई हक है कि हम इस पर अपनी राय दें।’