सीजी भास्कर, 17 जनवरी। प्रभास और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के फैंस फिल्म स्पिरिट (Spirit Release Date) की हर अपडेट के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में रही है। बीते दिनों खबरें आई थीं कि काम के घंटों को लेकर दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म को छोड़ दिया है। इसके बाद कई सेलेब्स ने इस पर अपनी राय भी रखी थी। इसके बाद फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया और अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म देखने के लिए फैंस को अभी काफी इंतजार करना होगा।
कब रिलीज होगी स्पिरिट
स्पिरिट (Spirit Release Date) को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रिलीज डेट की जानकारी दी है। टी-सीरीज ने स्पिरिट का ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर शेयर किया है, जिस पर रिलीज डेट लिखी हुई है। पोस्टर पर लिखा है- स्पिरिट 5 मार्च 2027 को दुनियाभर में रिलीज होगी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया- रिमेंबर।
स्पिरिट के पोस्टर पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- 1800 करोड़। दूसरे ने लिखा- संदीप रेड्डी वांगा, नाम ही काफी है। एक ने लिखा- इतना लेट क्यों, वहीं दूसरे ने लिखा- ब्लॉकबस्टर लोडिंग। फिल्म का फर्स्ट लुक 1 जनवरी 2026 को न्यू ईयर के मौके पर रिलीज किया गया था। पोस्टर में प्रभास एक दमदार अवतार में दिखे, लंबे बाल, चोट के निशान और इंटेंस लुक के साथ। वहीं तृप्ति डिमरी उन्हें सिगरेट जला रही थी।




