सीहोर, मध्यप्रदेश | 5 अगस्त 2025:
सावन महीने की पावन कांवड़ यात्रा के दौरान मंगलवार को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में एक दर्दनाक हादसा हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब दर्शन के लिए जुटी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। धक्का-मुक्की के दौरान कई श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े और कुछ लोग उन पर चढ़ गए। मौके पर तैनात पुलिस और प्रशासनिक टीम ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि भगदड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
मृतकों की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं और मृतकों के परिजनों की तलाश की जा रही है।
घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि आगामी दिनों में भीड़ प्रबंधन के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।