सीजी भास्कर, 08 दिसंबर। कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में स्टेट वक्फ बोर्ड की तरफ से किसानों को नोटिस भेजने और उनकी जमीन पर दावा किए जाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लातूर जिले के 100 से अधिक किसानों ने दावा किया कि वक्फ बोर्ड ने उन्हें नोटिस भेजा है। किसानों का कहना है कि जिस जमीन पर वे कई पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं, वक्फ बोर्ड अब उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है।
किसानों ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में महाराष्ट्र राज्य वक्फ न्यायाधिकरण में इस संबंध में दावा अर्जी दायर की गई है। इसके बाद वक्फ न्यायाधिकरण द्वारा 103 किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके पास कुल 300 एकड़ की जमीन है। नोटिस पाने वाले किसान तुकाराम कंवटे ने मीडिया को बताया कि ये जमीन हमें पीढ़ियों से विरासत में मिली है, ये वक्फ संपत्ति नहीं हैं। हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार हमें न्याय दे। इस मामले पर अदालत में दो सुनवाई हो चुकी है और अगली सुनवाई 20 दिसंबर को है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के कामकाज को सुव्यवस्थित करने और इसकी संपत्तियों के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ विधेयक पेश किया था। इसके बाद विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया था। इससे पहले कर्नाटक में वक्फ बोर्ड की और से कुछ किसानों को नोटिस जारी किया था, जिस पर काफी विवाद हुआ। उत्तर कर्नाटक में विजयपुरा जिले के कुछ किसानों ने अक्टूबर महीने में आरोप लगाया था कि वक्फ बोर्ड ने उन्हें जमीन खाली करने के नोटिस दिए हैं क्योंकि बोर्ड ने इन जमीनों पर अपना दावा जताया है।