सीजी भास्कर, 10 सितम्बर। एक महिला ने न सिर्फ अपने घर में चोरी (theft case) की।
बल्कि अपने बॉयफ्रेंड (boyfriend) और बेटी के प्रेमी (daughter’s lover) के साथ अजीब रिश्ते बनाकर सबको हैरान कर दिया।
पुलिस जांच में यह पूरा खेल सामने आया और महिला की गिरफ्तारी हुई। (Mumbai Woman Theft Case)
पति की गैरहाजिरी में बॉयफ्रेंड संग रचा गया प्लान
जानकारी के मुताबिक, महिला उर्मिला का पति रमेश धोंडु हलदिवे बीएमसी (BMC) में नौकरी करता है।
जब रमेश काम पर जाता था, उसी दौरान उर्मिला अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बातें करती और चोरी-छिपे मुलाकातें करती।
धीरे-धीरे दोनों ने साथ भाग जाने का प्लान (elopement plan) बनाया। लेकिन बॉयफ्रेंड की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी।
ऐसे में उर्मिला ने सोचा कि उसे अमीर बनाने के लिए घर के ही करीब साढ़े 10 तोले गहने और नकदी पर हाथ साफ करना सबसे आसान रास्ता है।चोरी के बाद पति पर ही लगाया इल्जाम
योजना के तहत महिला ने अलमारी से गहने निकाले और बॉयफ्रेंड को सौंप दिए।
इसके बाद उसने खुद ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि घर से चोरी हो गई है।
पहले तो उसने पति पर शक जताया और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया।
लेकिन, जब पुलिस ने घर का बारीकी से निरीक्षण किया, तो साफ हो गया कि बाहर से कोई नहीं घुसा है, चोरी घर के भीतर वालों ने ही की है। (Mumbai Woman Theft Case)
मोबाइल चैट्स ने खोला राज
जांच के दौरान पुलिस ने उर्मिला का मोबाइल खंगाला तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
चैट्स और कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हुआ कि वह अपने बॉयफ्रेंड को चोरी किए गए गहने बेचकर पैसे दे चुकी थी।
यही नहीं, उसकी बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ भी उसके संबंध थे।
महिला ने उसे भी कुछ गहने छुपाने के लिए दिए थे। जब पुलिस ने बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की, तो सारा राज सामने आ गया। (Mumbai Woman Theft Case)
गिरफ्तार हुई महिला, कानूनी कार्रवाई शुरू
सारे सबूत सामने आने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई (legal action) की गई।
यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। (Mumbai Woman Theft Case)

