सीजी भास्कर, 12 सितंबर। गुरुवार देर शाम राजधानी में दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते हिंसक झड़प हुई। देखते ही देखते गाली-गलौज और विवाद (Street Violence) मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाए और पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। इस हिंसक भिड़ंत में एक युवक का सिर फट गया और एक कार का विंडस्क्रीन टूट गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया।
पुलिस ने बताया कि विवाद में शामिल दोनों गुटों के बीच पुराना मनमुटाव था। इसी रंजिश के चलते वे आमने-सामने आ गए और सड़क पर जमकर लड़ाई हुई। आरोप है कि एक गुट ने कार से दूसरे गुट को रौंदने की भी कोशिश की। पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीर घबरा गए और कई लोग वहां से भाग खड़े हुए।
घटना का स्थान डीडीनगर थाना क्षेत्र, मैत्रीनगर मार्ग, रायपुर था, जहाँ विवाद शुरू होने से लगभग 15 मिनट पहले ही दोनों गुट सड़क पर झगड़ रहे थे। इस दौरान 27 वर्षीय युवक रविकांत साहू अनियंत्रित भीड़ की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन तब तक दोनों गुट वहां से जा चुके थे। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और अन्य सबूतों (Mob Clash) के आधार पर जांच कर रही है।
डीडीनगर थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया रिकॉर्ड्स की मदद ली जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे सड़क हिंसा और भीड़-भाड़ वाले मामलों में सामाजिक चेतना और पुलिस निगरानी बहुत जरूरी है। अगर समय रहते ऐसे विवादों को रोका न गया तो इससे गंभीर हादसे और संपत्ति क्षति हो सकती है।