सीजी भास्कर, 31 अक्टूबर। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत कुरूद तालाब (Kurud Pond) का नामकरण होने के बाद भी नाम को लेकर विवाद करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। (Kurud pond naming controversy)

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (MLA Rikesh Sen) ने बताया कि पूर्व में इस तालाब को नकटा तालाब के नाम से जाना जाता था लेकिन तालाब का नामकरण शासकीय दस्तावेजों में पूर्व से ही गुरू घासीदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने वाले प्रसिद्ध नर्तक देवदास बंजारे के नाम किया जा चुका था। (Kurud pond naming controversy)

इस बात की जानकारी जनमानस सहित स्वयं उन्हें भी नहीं थी। इसलिए उन्होंने इस तालाब को गायिका शारदा सिन्हा के नाम करने की बात कही थी। लेकिन निगम व शासकीय दस्तावेजों से नामकरण होने की जानकारी मिलते ही विधायक ने इस भूल के लिए क्षमा मांगते हुए तालाब को देवदास बंजारेजी के नाम रहने देने की घोषणा की थी।
विधायक श्री सेन ने बताया कि तालाब के नाम को लेकर हाल फिलहाल में कुछ लोग सोशल मीडिया पर उल जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं जो कि गलत है।
तालाब के नाम को लेकर अशांति पैदा करने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। श्री सेन ने इस संबंध में प्रशासन से चर्चा कर ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने कहा है।
