सीजी भास्कर, 4 जुलाई |
बिलासपुर में नाले के तेज बहाव में 15 वर्षीय छात्र बहकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम उसकी लाश झाड़ियों के बीच मिली। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। जब वो नाले में बहा तब उसके साथियों को भनक तक नहीं लगी। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
ग्राम रिंगवार निवासी जितेंद्र पैकरा (15) नवमीं कक्षा का छात्र था। गुरुवार दोपहर वो घर पर था। इसी दौरान बाहर खेलने जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वो अपने दोस्तों के साथ गांव के बरसाती नाले में नहाने चला गया।
दोस्तों के साथ वह नाले में नहा रहा था। तभी तेज बहाव में आकर बह गया। नहाते समय उसका पैर बेशरम की झाड़ियों में फंस गया, जिसके चलते वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।
दोस्तों को नहीं लगी भनक, बाद में शुरू की तलाश
जब उसके दोस्त नाले में नहा रहे थे, तब उन्हें जितेंद्र के बहने की भनक तक नहीं लगी। पानी से बाहर निकलने के बाद उन्हें जितेंद्र नहीं दिखा। तब उन्होंने आसपास ढूंढने का प्रयास किया, वो नहीं मिला, तब उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
झाड़ियों के बीच फंसी मिली लाश
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस के साथ मिलकर पानी में युवक ने बालक को ढूंढना शुरू किया। देर शाम ग्रामीणों को बालक का पैर बेशरम की झाड़ियों में और बॉडी आगे की तरफ झुका हुआ मिला। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
बारिश के चलते नाले में तेज बहाव
बताया जा रहा है कि पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। जिस नाले में बच्चे नहाने गए थे, वहां भी पानी का तेज बहाव है। यही वजह है कि जितेंद्र तेज बहाव में बहकर डूब गया।