सीजी भास्कर, 6 अक्टूबर। मध्य प्रदेश में सीधी जिले के मैथिली बालिका छात्रावास में 11वीं की (Student Suicide) छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना रविवार शाम लगभग सात बजे की है। छात्रा का शव साढ़े चार फीट ऊंची खिड़की पर लटका मिला। उसका आधे से अधिक शरीर जमीन पर था।
कमरे की दीवार पर लाल रंग से लिखा था- सब मरोगे, जबकि (Student Suicide) छात्रा के हाथ पर कोई रंग नहीं मिला। सीधी थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के अनुसार, प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। सभी पहलुओं से जांच जारी है।
मृतका (Student Suicide) कल्पना पिता राम कृपाल जायसवाल ग्राम पैगम्मा थाना बहरी की रहने वाली थी और एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही थी। कमरे में कल्पना सहित कुल पांच सहेलियां रह रही थीं। रविवार की छुट्टी होने से घटना के समय दो सहेलियां अपने घर गई थीं और दो बाजार गई थीं। जब सहेलियां बाजार से लौटीं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
वार्डन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। छात्रावास के कैमरे नीचे की ओर झुके हुए पाए गए, जिससे कोई भी गतिविधि रिकार्ड नहीं हो पाई है। साथ ही कमरे और परिसर में कोरेक्स (कफ सीरप) की कई खाली शीशियां मिली हैं, जो परिसर के भीतर नशीले पदार्थों की संदिग्ध मौजूदगी की ओर इशारा करती हैं।