सीजी भास्कर, 29 अगस्त। साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आज आदेश जारी कर सत्र 2025 26 में प्रवेश की तिथि को 14 अगस्त से बढ़ाकर 5 सितंबर 2025 कर दिया है ।

श्री सचदेवा ने जानकारी दी कि जिन छात्रों ने अब तक प्रवेश नहीं लिया था वे अब अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना एक या दो दिन में साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में संपर्क कर प्रवेश की जानकारी ले सकते हैं।
शासन का यह निर्णय छात्र हित में लिया गया है ताकि कोई भी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रहे।
इसके फलस्वरूप छात्र साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में BA, BCom, BSc, BCA, PGDCA, DCA, MSc, MCom, BLib, MLib में बची हुई कुछ सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।
साई कॉलेज ने इस हेतु छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9977001027 जारी किया है जिसपर छात्र संपर्क कर प्रवेश संबंधी जानकारी ले सकेंगे।