सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर। भिलाई के पत्रकार संतोष यादव का आज शाम आकस्मिक निधन हो गया। भिलाई-3 निवासी संतोष यादव लंबे समय से भिलाई दुर्ग में उत्कृष्ट पत्रकारिता करते रहे हैं। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर है। (Nidhan News)

आज शाम 5 बजे अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें बीएम शाह हास्पीटल सुपेला लाया गया। जहां केजुअल्टी में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल हृदयाघात की आशंका व्यक्त की जा रही है। (Nidhan News)

कलम के साथ समाजसेवा में भी योगदान Nidhan News
उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, पत्रकार बिरादरी के लोग अस्पताल पहुंचे। हंसमुख मिलनसार संतोष यादव ने पत्रकारिता के साथ ही समाजसेवा में भी अभिन्न योगदान दिया है।
जनहित के मुद्दों पर मुखरता से खड़े रहे
श्रीकृष्ण सेना सहित फुटबाल और अन्य खेल गतिविधियों में वो लगातार सक्रिय रहे। पुरानी भिलाई के टप्पा तालाब की सफाई सहित अनेक जनहित के मुद्दों पर वो मुखरता से हमेशा खड़े रहे हैं।
पर्यावरण की अलख जगाने के साथ ही अपनी कलम से उन्होंने हमेशा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया।
न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर (New press club of bhilai nagar) सहित दुर्ग भिलाई रायपुर की पत्रकार बिरादरी ने उनके निधन को गहरा आघात बताया है।