सीजी भास्कर, 18 सितंबर। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों (Sugar Distribution Scam) में की गई गड़बड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों से राशि की वसूली की जा रही है और एफआईआर दर्ज की गई है। वर्ष 2021 से 2023 के बीच 166 उचित मूल्य दुकानों को निलंबित और 153 दुकानों को निरस्त किया गया है।
दुकानदारों से वसूली और कार्रवाई
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दुकानदारों से अब तक लगभग 87 प्रतिशत राशि की वसूली पूरी हो चुकी है। इसके अलावा 22 उचित मूल्य दुकान संचालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है (Sugar Distribution Scam)। इन कार्रवाइयों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि शक्कर वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे।
करोड़ों की शक्कर हुई गायब
खाद्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 से 2023 के दौरान 115 करोड़ रुपये मूल्य की 41,210 क्विंटल शक्कर वितरण में गड़बड़ी पाई गई। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान विभाग को किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। अधिकारियों ने बताया कि जांच सितंबर 2022 में की गई थी, जिसमें बचत स्टॉक से 15,280 क्विंटल शक्कर की कमी सामने आई थी (Sugar Distribution Scam), जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 5.49 करोड़ रुपये है।
खाद्य विभाग ने साफ किया है कि सभी जिम्मेदार उचित मूल्य दुकानदारों (Sugar Distribution Scam) के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही जारी रहेगी। विभाग का लक्ष्य पूरी पारदर्शिता के साथ उचित मूल्य दुकान संचालन और गरीबों तक सटीक शक्कर वितरण सुनिश्चित करना है।