सीजी भास्कर, 13 मार्च । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसील सुहेला के वर्तमान तहसीलदार (Suhela Tahsildar) कुणाल सरवैया के स्थान पर तहसील लवन के तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा को पदस्थ किया है। वहीं जिला कार्यालय बलौदाबाजार मे पदस्थ तहसीलदार पेखन टोंड्रे को तहसील लवन में पदस्थ किया है।
बता दें कि बुधवार को सुहेला तहसील कार्यालय में एक किसान ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। किसान को सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
बुढ़गहन गांव के किसान हीरालाल साहू लंबे समय से अपनी जमीन पर कब्जे के विवाद से जूझ रहे थे। सुहेला तहसील (Suhela Tahsildar) कार्यालय में लंबित मामले को लेकर किसान लगातार चक्कर लगा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से परेशान होकर उसने कार्यालय में ही जहर खा लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला में भर्ती कराया। किसान ने कई बार तहसीलदार और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
लोगों के आक्रोश और विपक्षी कांग्रेस द्वारा इस घटना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल उठाने के बाद कलेक्टर ने घटना के सम्बन्ध मे जांच कर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम सिमगा को आदेशित किया गया है। जारी आदेश मे कहा गया है कि अतिशीघ्र जांच कर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत किया जाए।