सीजी भास्कर, 10 सितम्बर। महिला थाना परिसर में मंगलवार को एक महिला ने अचानक खुद को आग के हवाले कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला काउंसलिंग के लिए थाने आई थी। अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ व केमिकल भी लेकर पहुंची थी।
राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। (Chhattisgarh News)
अचानक उसने अपने ऊपर तेल जैसा पदार्थ डालकर (Suicide Attempt) आग लगा ली और चीखते-चिल्लाते हुए दौड़ने लगी।
घटना से थाने में अफरा-तफरी मच गई।
मौजूद लोगों ने तुरंत महिला की ओर दौड़ लगाई और किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।
पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि (Raipur Police Station) में घटी इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार महिला की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि महिला घरेलू विवाद से परेशान थी और काउंसलिंग के लिए थाने पहुंची थी।
फिलहाल उसके आग लगाने के पीछे की सटीक वजह का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है।
थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला ने किन परिस्थितियों में इतना बड़ा कदम उठाया।
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि लोग इस तरह की परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाने से बच सकें।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है और घटना को गंभीरता से ले रही है।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि Investigation Underway है और पूरे मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।