अमृतसर , 12 अप्रैल 2025 :
Sukhbir Singh Badal Elceted As SAD Presidetn: सुखबीर सिंह बादल को एक बार फइर शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष चुन लिया गया है. अमृतसर में सर्वसम्मति से उन्हें पार्टी प्रमुख चुना गया है. पिछले साल 16 नवंबर को सुखबीर बादल ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि ये इस्तीफा पार्टी की वर्किंग कमेटी ने इसी साल जनवरी में स्वीकार किया था.
इस दौरान सुखबीर बादल और कुछ अन्य अकाली नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब ने तनखाहिया घोषित किया था जिसकी सजा इन नेताओं ने भुगती है. पिछले साल लोकसभा चुनावों के बाद सुखबीर बादल के नेतृत्व के खिलाफ पार्टी में कुछ नेताओं ने बगावत कर दी थी. बगावत करने वाले नेताओं में प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, और सुखदेव सिंह ढींडसा शामिल थे.
नए सिरे से हुआ चुनाव
पार्टी में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाकर अब अध्यक्ष का चुनाव कराया गया है. हालांकि पार्टी के बागी गुट के नेता इस चुनाव को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों की अवहेलना बता रहे हैं. दरअसल जब सुखबीर बादल और अन्य अकाली नेताओं को अकाल तख्त ने तनखाहिया घोषित किया था इस वक्त अकाल तख्त ने शिरोमणि अकाली दल का सदस्यता अभियान चलाने के लिए एक सात सदस्यीय कमेटी बनाई थी.
मई में चलेगा सदस्यता अभियान
अकाली दल ने उस कमेटी को न मानते हुए अपने स्तर पर पार्टी सदस्यता अभियान चलाया था. बागी गुट के नेताओं का कहना है की अकाली दल ने जो सदस्यता अभियान चलाया वो अकाल तख्त के आदेशों के खिलाफ है. बागी नेता मई महीने में सदस्यता अभियान चलाएंगे.