सीजी भास्कर, 09 मार्च। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों में एसीबी और ईओडब्ल्यू (Sukma Bijapur ACB EOW Raid) द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है। सुकमा में डीएफओ अशोक पटेल के घर के साथ-साथ छिंदगढ़ और कोंटा के दो शिक्षकों के निवास पर भी कार्रवाई चल रही है।
बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के जगदलपुर स्थित घर पर भी टीम ने दबिश दी है, जहां उनके रिश्तेदारों के घरों में भी जांच की जा रही है। रायपुर से आई एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम मामले की जांच (Sukma Bijapur ACB EOW Raid) कर रही है।
सुकमा में DFO के घर पर तड़के ही टीम पहुंची, जबकि स्थानीय प्रशासन को इस कार्रवाई की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। ACB और EOW की टीम ने DFO के घर पर एक साथ छापेमारी की, जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसी प्रकार, छिंदगढ़ और कोंटा के दो शिक्षकों के घरों में भी जांच जारी है।
इनमें से एक शिक्षक कांग्रेस सरकार के दौरान DMC रह चुके हैं। कार्रवाई अभी भी चल रही है और स्थिति की स्पष्टता जांच के बाद ही होगी। बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के निवास पर भी छापा मारा गया है। आनंदजी सिंह पहले दंतेवाड़ा में भी सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत रह चुके हैं और वर्तमान में बीजापुर में तैनात हैं। उनका निवास जगदलपुर में भी है।