सीजी भास्कर, 27 नवंबर। सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित गोंगड़ा पहाड़ी पर गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप (Sukma IED Blast) मच गया जब सर्चिंग अभियान के दौरान लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एक महिला आरक्षक घायल हो गई। पहाड़ी पर नया सुरक्षा कैंप स्थापित करने के लिए जवान सर्चिंग कर रहे थे, इसी दौरान पहले से माओवादियों द्वारा दबाकर रखे गए आईईडी पर महिला आरक्षक का पैर पड़ते ही विस्फोट हो गया ।
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। ब्लास्ट में महिला आरक्षक मुचाकी दुर्गा के दाहिने पैर और हाथ में गंभीर चोट आई। तुरंत मौके पर जवानों ने उन्हें निकालकर लगभग 10 किमी दूर स्थित मुलेर कैंप पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए विशेष हेलीकॉप्टर से घायल आरक्षक को रायपुर रेफर किया गया।
गोंगड़ा पहाड़ी कभी नक्सलियों (Sukma IED Blast) का गढ़ माना जाता था, लेकिन सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन और कैंप विस्तार के चलते अब यहां उनकी पकड़ कमजोर हो चुकी है। बताया गया है कि नक्सलियों ने इलाके में कई जगहों पर आईईडी बिछा रखी है, जिन्हें निष्क्रिय करने के लिए टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।
एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला आरक्षक की हालत खतरे से बाहर है और वह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों का लगातार ऑपरेशन जारी है और कैंप विस्तार के कारण नक्सली संगठन तेजी से बिखर रहा है।
