Sukma Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। गोलापल्ली क्षेत्र के घने जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सली मारे गए। कार्रवाई नक्सली मूवमेंट की पुख्ता सूचना के आधार पर की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम को इलाके में नक्सली कैडर की सक्रियता की जानकारी मिली थी। इसी इनपुट पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जंगल में आगे बढ़ते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला।
करीब कुछ समय तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जंगल में फैले नक्सली दस्तों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों की घेराबंदी के चलते वे सफल नहीं हो सके। मुठभेड़ के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया।
फायरिंग थमने के बाद सर्च के दौरान घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। साथ ही हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि मारे गए नक्सली सक्रिय कैडर का हिस्सा थे।
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागे हो सकते हैं। किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई इलाके में नक्सली नेटवर्क के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। लगातार दबाव और सटीक इनपुट के चलते नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिल रही है।


