स्कूल में फैली दहशत
दुर्ग ज़िले के बोरसी स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को अजीबोगरीब घटना सामने आई। प्राचार्य कक्ष के सामने Superstition in School (अंधविश्वास) का मामला उजागर हुआ।
यहां दरवाज़े पर तंत्र-मंत्र की आकृतियाँ खींची गईं, वहीं खून से सना मरा हुआ पक्षी और सिंदूर से रंगा नींबू रखा मिला। यह नजारा देखते ही शिक्षक और छात्र सहम गए।
बैगा बुलाकर झाड़-फूंक
घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने बैगा को बुलाया और मौके पर झाड़-फूंक कराई। स्थानीय पार्षद गुलशन साहू ने बताया कि प्राचार्य संगीता चौधरी ने उन्हें फोन पर सूचना दी थी।
इसके बाद पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस हरकत को किसने अंजाम दिया।
CCTV की कमी बनी बड़ी वजह
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल परिसर और उसके आसपास CCTV Cameras (सुरक्षा व्यवस्था) नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व अक्सर सक्रिय रहते हैं।
घटना के बाद लोगों ने बीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी से सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लेने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर स्कूल में निगरानी के इंतजाम होते तो आरोपी का पता लगाया जा सकता था।
गांव वालों की प्रतिक्रिया
ग्रामीणों का कहना है कि प्राचार्य कक्ष के बाहर पक्षी मारकर रखना और नींबू-सिंदूर से टोटका करना साफ दर्शाता है कि घटना अंधविश्वास से जुड़ी है।
घटना के बाद कुछ समय तक भय और अफवाहों का माहौल रहा। हालांकि बाद में सफाई होने और झाड़-फूंक के बाद हालात सामान्य हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
पद्मनाभपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आसपास के घरों में लगे CCTV Footage (सीसीटीवी फुटेज) खंगाल रही है, ताकि घटना के पीछे असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके। साथ ही, स्कूल परिसर में शाम के समय गश्त बढ़ा दी गई है।