सीजी भास्कर, 28 जुलाई : लोकसभा में आपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चल रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए राकांपा (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि राजनीतिक रूप से एकजुटता दिखाने का है।
इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि आपरेशन सिंदूर पर दुनियाभर में देश का पक्ष रखने के लिए उन्होंने जिस तरह से विपक्षी सांसदों पर भरोसा जताया, यह उनका विपक्ष के प्रति विश्वास और बड़प्पन दोनों था। दुनिया में हम जहां भी गए, सभी हमें सम्मान की नजरों से देख रहे थे। वे कह थे कि आप तो महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और नरेन्द्र मोदी के देश से आए हैं।
सुले ने इस दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें इस मौके पर इन आरोपों से बचना चाहिए कि किसने क्या किया? या फिर उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए। देश में आपरेशन सिंदूर से पहले भी कई बड़े आपरेशन और युद्ध हुए है। मुंबई हमले में हमने आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा था। उन्होंने कहा कि दुनिया में जहां भी हम गए, सबने भारत के इस रुख की तारीफ की है कि हमने संघर्ष विराम का फैसला लेकर ठीक किया।