सीजी भास्कर, 22 नवंबर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले केओड़गी विकासखंड के धरसेड़ी, कर्री और कुप्पा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क और पुलिया का औचक निरीक्षण किया (Surajpur Road Inspection)। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण की गुणवत्ता गंभीर रूप से मानकों से कम पाई गई, जिसके बाद मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
औचक निरीक्षण में मंत्री ने देखा कि करोड़ों की लागत से बनी बताई जा रही सड़क कई जगहों पर शुरुआत से ही क्षतिग्रस्त है (Surajpur Road Inspection)। सामग्री मानक के अनुसार नहीं मिली और कई हिस्सों में कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था। सड़क की सतह उखड़ी हुई, किनारे ठीक से नहीं बने थे और पुलिया पर भी अधूरे निर्माण कार्य स्पष्ट दिखे। मंत्री ने इसे विभाग की सीधी लापरवाही बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लोक निर्माण विभाग और संबंधित निर्माण एजेंसी को पूरा मार्ग दोबारा निर्माण कराने के निर्देश दिए (Minister Laxmi Rajwade Action)। उन्होंने साफ कहा कि गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा होना चाहिए। मंत्री ने चेताया कि जनता से जुड़े इन महत्वपूर्ण कार्यों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें ही परिवहन, एंबुलेंस सेवा, बच्चों के स्कूल और रोजमर्रा की जरूरतों की आधार रेखा हैं। ऐसे में विभाग की लापरवाही से आमजन सीधे प्रभावित होते हैं (Odgi PWD Negligence), जो अस्वीकार्य है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण की निम्न गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की और विभाग से कठोर कार्रवाई की मांग की।
