सीजी भास्कर, 22 जनवरी। स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन करने के बाद दर्जनों बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत (Swami Atmanand School) होने लगी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पामगढ़ में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।
स्कूल प्रबंधन के अनुसार, उस दिन कुल 127 बच्चों ने मध्यान भोजन किया था। इनमें से 12 बच्चों की तबियत अचानक खराब (Swami Atmanand School) हो गई। बीमार पड़े बच्चों ने बताया कि भोजन में पत्तागोभी की सब्जी और अचार परोसा गया था, जिसे खाने के बाद उन्हें असहजता महसूस होने लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, फूड इंस्पेक्टर, एसडीएम और स्थानीय जनप्रतिनिधि स्कूल परिसर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फूड इंस्पेक्टर द्वारा भोजन में उपयोग की गई सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, खाद्य सामग्री की जांच रिपोर्ट 2 से 3 दिनों में प्राप्त होगी, जिसके बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल फूड प्वाइजनिंग की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सभी बच्चों का उपचार जारी है और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल (Swami Atmanand School) स्थिर है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखें। मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


