सीजी भास्कर, 7 जनवरी। दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसेवा की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विधायक रिकेश सेन ने बुधवार को “स्वर्ग रथ” (Swarg Rath Facility Bhilai) सुविधा का शुभारंभ किया।
इससे पहले क्षेत्र में फिल्टर्ड वाटर, फ्री ब्लड टेस्ट, श्रीराम रसोई, वेंटिलेटर एम्बुलेंस, हेलमेट बैंक और कंबल बैंक जैसी सुविधाएं शुरू की जा चुकी हैं।

विधायक रिकेश सेन (MLA RIKESH SEN) ने कहा कि यह सेवा वैशाली नगर और भिलाई के नागरिकों को समर्पित है, ताकि कठिन समय में आमजन को सम्मानजनक और सुगम सुविधा मिल सके।

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि –
10 अगस्त को अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने बुके और केक लाने से मना करते हुए समाज के सक्षम लोगों से अपील की थी कि यदि उपहार देना ही हो तो चिकित्सा से जुड़े उपकरण, खेल सामग्री अथवा जनउपयोगी संसाधन प्रदान करें, ताकि उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके।

इस अपील का सकारात्मक असर देखने को मिला और उन्हें दो वेंटिलेटर एम्बुलेंस सहित बड़ी मात्रा में खेल सामग्री उपहार स्वरूप प्राप्त हुई।
इसी क्रम में समाजसेवी अग्रवाल परिवार ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की जनसेवा के लिए एक “स्वर्ग रथ” (Swarg Rath Facility Bhilai) विधायक रिकेश सेन को भेंट किया।

विधायक ने इस सेवा को औपचारिक रूप से जनसेवार्थ समर्पित करते हुए भिलाईवासियों को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह स्वर्ग रथ क्षेत्रवासियों की आवश्यकता के समय सम्मानपूर्वक अंतिम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा।

विधायक सेन ने स्पष्ट किया कि स्वर्ग रथ सेवा की आवश्यकता होने पर विधायक कार्यालय को सूचना देकर इसे प्राप्त किया जा सकेगा। यह वाहन उपलब्धता के आधार पर भिलाई के राम नगर, रिसाली, दुर्ग मुक्तिधाम और छावनी मुक्तिधाम के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका प्रमुख उद्देश्य है और आगे भी ऐसी सुविधाएं क्षेत्र में लगातार शुरू की जाएंगी। इस अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने समाजसेवी अग्रवाल परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और हरी झंडी दिखाकर “स्वर्ग रथ” सेवा को विधिवत जनसेवार्थ रवाना किया।


