सीजी भास्कर, 08 जुलाई : तमिलनाडु से बड़ी दुर्घटना (Tamilnadu Accident) की खबर सामने आई है। कुड्डालोर जिले के सेम्बनकुप्पम में रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही एक स्कूल बस को ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 छात्राओं की मौत की खबर है। वहीं, बस ड्राइवर सहित कई गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ताकि सबका जल्द से जल्द इलाज हो सके। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे ने फौरन रिलीफ ट्रेन भेजी।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (8 जुवाई) की सुबह एक स्कूल बस (Tamilnadu Accident) बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में रेलवे ट्रैक आया जिसको क्रॉस करना था। बस चालक यह देख नहीं पाया कि एक यात्री ट्रेन भी तेज रफ्तार से आ रही है। बस के ट्रैक पर पहुंचते ही ट्रेन ने भीषण टक्कर मार दी और बस को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। यह हादसा इतना भयानक था कि बुरी तरह बस के परखच्चे उड़ गए।
रेलवे ट्रैक पार कर रही एक स्कूल बस के ट्रेन की चपेट में आने पर कुड्डालोर के एसपी जयकुमार ने कहा कि दो छात्रों की मौत हो गई, दो छात्र और बस चालक घायल हो गए। रेलवे पुलिस, रेलवे अधिकारी और राज्य पुलिस आगे की जांच कर रही है।