सीजी भास्कर, 5 नवंबर। तंत्र-मंत्र के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिले के डौंडीलोहारा क्षेत्र में एक महिला ने पूजा-पाठ के बहाने रकम को दस गुना करने का झांसा देकर व्यापारी से 5 लाख 22 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने इस पूरे (Tantra fraud case Balod) मामले में आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम विजोरा निवासी जालम चंद जैन (37) ने पुलिस को बताया कि 6 अगस्त 2025 को उनके परिचित मुकुंद लाल साहू ने फोन कर बताया कि एक महिला मंदा पासवान, निवासी महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली है, जो पूजा-पाठ कर रकम को बढ़ा देती है। महिला से बात करने पर उसने दावा किया कि “मैं तंत्र-मंत्र से रकम को दस गुना कर दूंगी।”
जालम चंद ने इस बात की जानकारी अपने दोस्त रघुनाथ सागर को दी। इसके बाद 8 अगस्त को तीनों जालम, मुकुंद और संत साहू स्कॉर्पियो में बैठकर राजनांदगांव पहुंचे, जहां मंदा पासवान मिली। उसने बालोद में पूजा करने की बात कही। रात 8 बजे वे बालोद नगर पहुंचे और हॉरिजोन स्कूल के पास दो घड़े रखकर उनमें कुल 5.22 लाख रुपए डाले गए। महिला ने कहा कि आधे घंटे बाद पूजा पूरी होगी और रकम दस गुना हो जाएगी।
लेकिन कुछ देर बाद महिला घड़ा लेकर “कचहरी चौक में पूजा करने” के बहाने वहां से निकल गई और फिर लौटकर नहीं आई। जब खोजबीन की गई तो आरोपी महिला फरार मिल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर (spiritual scam investigation) शुरू कर दी है।
तंत्र-मंत्र के नाम पर चमत्कार का लालच
बालोद में सामने आया यह मामला लोगों को चेतावनी देता है कि आज भी अंधविश्वास और लालच का फायदा ठग उठा रहे हैं। आरोपी महिला ने तंत्र-मंत्र और पूजा का हवाला देकर भरोसेमंद लोगों को जाल में फंसा लिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लोगों को जागरूक रहना जरूरी है। किसी भी अज्ञात व्यक्ति की बातों में आकर नकदी या मूल्यवान वस्तुएं नहीं सौंपनी चाहिए।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश
बालोद सिटी कोतवाली ने आरोपी महिला मंदा पासवान के खिलाफ धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में उसकी तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपित महिला पहले भी पूजा-पाठ और रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से ठगी कर चुकी है। पीड़ित जालम चंद जैन ने कहा कि अगर महिला को देखें तो वे पहचान सकते हैं।
