Tantrik Fraud Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र (Tantrik Ritual) के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी कर ली। महिला ने दावा किया कि वह पूजा के जरिए 11 लाख रुपये को 11 करोड़ में बदल सकती है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
महाराष्ट्र की महिला तांत्रिक ने रचा ठगी का जाल
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रामकुमार जायसवाल पेशे से ड्राइवर है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मदद की तलाश में उसने अपने दोस्त राजू से संपर्क किया। राजू ने उसे महाराष्ट्र की एक महिला तांत्रिक मंदा पासवान और उसके साथी छोटू का नंबर दिया। इन लोगों ने झांसा दिया कि वे पूजा-पाठ के माध्यम से (Money Multiplication by Tantrik Puja) उसके पैसों को 100 गुना बढ़ा सकते हैं।
पूजा का बहाना, फिर ठगी का खेल
1 नवंबर की शाम, एकादशी के दिन मंदा पासवान अपने दो साथियों के साथ दुर्ग पहुंची। उसने रामकुमार को शहर के बस स्टैंड पर बुलाया और पूजा के लिए एक खाली ट्रेनिंग सेंटर चुना। वहां उसने पूजा की तैयारी के नाम पर नारियल, चावल और दो मटके मंगवाए। उसने रामकुमार से कहा कि अगर वह एक लाख रुपये मटके में रखेगा तो तंत्र-मंत्र से वह रकम “चमत्कारिक रूप से” एक करोड़ में बदल जाएगी।
नींबू-सिंदूर लाने भेजा, खुद कैश लेकर फरार
रामकुमार ने भरोसा करते हुए एक लाख रुपये मटके में रख दिए। महिला ने उसे नींबू और सिंदूर लाने के लिए भेजा। जब वह लौटा, तब तक महिला और उसके साथी गायब थे। रामकुमार ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर महाराष्ट्र पासिंग एक कार को शिवनाथ नदी पुल के पास रोका और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों का खुलासा
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुख्य आरोपी मंदा पासवान महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली है और पहले से ही डकैती के मामले में जमानत पर थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपये, सात मोबाइल फोन और एक कार जब्त की है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
लोगों को चेतावनी, चमत्कार के नाम पर ना फंसें
जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से तंत्र-मंत्र और चमत्कारिक पूजा के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी “चमत्कार” (Miracle Money Scheme) के झांसे में ना आएं और ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
