सीजी भास्कर, 12 सितंबर। एक शिक्षक से 50 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में बैंक से पैसे निकाल घर लौटने के दौरान बाइक सवारों ने लूट लिया।
दो बदमाशों ने देवरी मोड़ के पास रोक कर रास्ता पूछने का बहाना बनाया।
मौके का फायदा उठा नकदी से भरा थैला लेकर फरार हो गए। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। (Teacher Robbed Bilaspur)
ऐसे हुई वारदात
ग्राम भरारी निवासी शिक्षक रामनारायण ताम्रकार ने ग्राम लखराम स्थित एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे।
रकम को गाड़ी की डिक्की में रखकर जैसे ही वे घर के लिए निकले। तभी देवरी मोड़ के पास दो युवक बाइक से पहुंचे और उनसे छत्तीसगढ़ी में रास्ता पूछने लगे।
बातचीत के दौरान ही बदमाशों ने डिक्की से थैला निकाल लिया और लखराम की ओर फरार हो गए।
पुलिस की जांच और सीसीटीवी से सुराग
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की।
फुटेज में बाइक और युवकों की गतिविधियां साफ दिखीं। रूट ट्रैक करते हुए पुलिस ग्राम सेलर पहुंची।
जहां फुटेज में दिखा एक युवक ग्राम बैगापारा निवासी राकेश कश्यप (23) से मेल खाता पाया गया।
खुला पूरा राज
पुलिस ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया। उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने दोनों से 45 हजार रुपये नगद, लूट में इस्तेमाल बाइक और दो मोबाइल जब्त किए। (Teacher Robbed Bilaspur)
आरोपी राकेश को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि शेष रकम की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
घटना से ग्रामीणों और बैंक से आने-जाने वाले लोगों में दहशत है। वहीं त्वरित कार्रवाई से पुलिस को सफलता भी मिली है।