सीजी भास्कर, 12 अगस्त |
रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट में हड़कंप
रायपुर– दिल्ली से रायपुर आ रही Air India फ्लाइट AI-2797 रविवार रात लैंडिंग के बाद अचानक तकनीकी खराबी की चपेट में आ गई। विमान का मुख्य दरवाजा बिजली सप्लाई फेल होने के कारण जाम हो गया, जिससे 160 यात्री करीब एक घंटे तक विमान के अंदर फंसे रहे।
क्या हुआ घटना के दौरान?
फ्लाइट रात 8:15 बजे दिल्ली से रवाना होकर 10:05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरी।
- लैंडिंग के बाद जब क्रू ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो लॉक सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया।
- यात्रियों में बेचैनी और हल्की अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
- एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत इंजीनियरों को मौके पर बुलाया।
- करीब 60 मिनट की मशक्कत के बाद दरवाजा मैनुअली खोला गया।
यात्रियों की सुरक्षा रही प्राथमिकता
एयरलाइन ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा:
“हम घटना की तकनीकी जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
तकनीकी खराबी की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विमान का इलेक्ट्रॉनिक लॉक सिस्टम बिजली सप्लाई फेल होने के कारण फंस गया था। इस कारण दरवाजा ऑटोमैटिक मोड में खुल नहीं सका।