सीजी भास्कर, 06 अगस्त : छत्तीसगढ़ में बीते 10 दिनों से जारी तहसीलदारों की हड़ताल (Tehsildars’ Strike) आखिरकार समाप्त हो गई है। 28 जुलाई से 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधियों की राज्य के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में मंत्री द्वारा कई मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने और समाधान का आश्वासन दिए जाने के बाद संघ ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा की।
हड़ताल (Tehsildars’ Strike) खत्म होने के साथ ही प्रदेश भर में अटके नामांतरण, सीमांकन और भू-अधिकार अभिलेख जैसे जरूरी राजस्व कार्यों के पुनः संचालन का रास्ता साफ हो गया है। बैठक के दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग शासन की रीढ़ की हड्डी है और इसके अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। बैठक में राजस्व सचिव, संचालनालय के निदेशक, उप सचिव समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं, संघ की ओर से प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत सिंह राठौर, प्रदेश सचिव प्रशांत पटेल, प्रवक्ता शशिभूषण सोनी और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
इन मांगों पर बनी सहमति
डिप्टी कलेक्टर पद पर 50:50 अनुपात में पदोन्नति और सीधी भर्ती की व्यवस्था को बहाल किया जाएगा।
नायब तहसीलदार और तहसीलदारों को राजपत्रित दर्जा देने के प्रस्ताव पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
लंबित पदोन्नतियां और ग्रेड पे से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
सभी तहसीलों में अधिकारियों को सरकारी वाहन और चालक उपलब्ध कराए जाएंगे।
अनुशासनात्मक मामलों में बिना वैध प्रक्रिया के हुए निलंबन और अभियोजन की 15 दिन के भीतर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
आज से ही काम पर लौटेंगे (Tehsildars’ Strike)
रायपुर तहसीलदार ने सीजी भास्कर को बताया कि आज शाम 4 बजे ही सभी तहसीलदार अपने अपने दफ्तर पहुंचेंगे और कामकाम शुरू कर देंगे। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के आंदोलन पर जाने से तहसील कार्यालयों में आम लोगों से जुड़ी कई सेवाएं प्रभावित हो रही थी। लोगों को जमीन संबंधी काम के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही सीमांकन और न्यायालयीन कार्य नहीं हो पा रहे थे, लेकिन हड़ताल खत्म होने और तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के दफ्तर लौटने के बाद अब ये सभी काम होंगे।