सीजी भास्कर 9 मार्च आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की राजधानी पटना में आज आरक्षण के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. तेजस्वी ने हांथों में पोस्टर पकड़े हुए दिखाई दिए. पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था कि 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो.
वहीं एक सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई ऑफर स्वीकार नहीं है.दरअसल, ये सवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल किए जाने को लेकर था. इस ऑफर वाले सवाल को सुनते ही तेजस्वी भड़क गए. मीडिया के सवाल पर भड़कते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब सीधे चुनाव होगा. कोई ऑफर नहीं मिला है अब केवल चुनाव होगा. लालू जी और मैं ऑथराइज्ड हूं.
आरक्षण के मुद्दे पर सदन से सड़क तक और कोर्ट से मीडिया के डिबेट तक RJD लड़ाई लड़ेगी.16 प्रतिशत आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा8 मार्च को तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमारी सरकार की ओर से बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏6 प्रतिशत आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है.उन्होंने कहा कि इससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से ज्यादा युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.
𝐓𝐑𝐄-𝟑 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ. बीते दिनों तेजस्वी यादव गर्दनीबाद में अभ्यर्थियों से मिलने के लिए पहुंचे थे.