सीजी भास्कर, 12 जनवरी। राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार रात चाकू मारकर एक युवक की हत्या (Telibandha Murder) कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान
चाकूबाजी में मृत युवक की पहचान आदित्य कुर्रे के रूप में हुई है। हमले में अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी रंजिश का मामला
प्रारंभिक जांच में वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर (Telibandha Murder) देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को निशाना बनाकर हमला किया।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक हाथ में चाकू लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात के समय पूरे इलाके की स्ट्रीट लाइट बंद बताई जा रही है।
सुनियोजित तरीके से हमला
पुलिस को आशंका है कि हमलावरों ने पूरी योजना के तहत इस वारदात (Telibandha Murder) को अंजाम दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर चाकूबाजी की गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।


