सीजी भास्कर, 10 अगस्त |
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। रविवार सुबह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा इलाके में हिंदू संगठनों ने मसीही समाज के लोगों के खिलाफ प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए एक मकान का घेराव किया। इस बीच पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
थाने में हुई मारपीट, पुलिस ने भीड़ से बचाया आरोपियों को
सरस्वती नगर थाना परिसर में हिरासत में लिए गए तीन लोगों को हिंदू संगठन के कुछ सदस्यों ने मारपीट का सामना करना पड़ा। पुलिस ने हस्तक्षेप कर आरोपियों को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही मामले में FIR दर्ज करने की बात कही गई है।
आरोप- पैसों के लालच में करवा रहे धर्म परिवर्तन
हिंदू संगठनों का आरोप है कि मसीही समाज के लोग इष्ट देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं और पैसों के लालच में लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन थानों की फोर्स को घटनास्थल पर भेजकर स्थिति को काबू में किया।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण विवाद, पहले भी हुए कई मामले
यह कोई पहली बार नहीं है जब धर्मांतरण को लेकर विवाद हुआ हो। छत्तीसगढ़ में 2021 से अब तक हिंदू और मसीही समुदाय के बीच लगभग 102 टकराव की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इनमें से 44 मामलों में FIR भी हुई है, जिनमें 23 केस पिछले एक साल में ही दर्ज हुए। खासकर कोरबा, बलरामपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर जिले इस मामले में ‘हॉटस्पॉट’ माने जाते हैं।
पिछले महीने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो मिशनरी सिस्टर्स की गिरफ्तारी भी इसी विवाद की एक बड़ी घटना थी, जो संसद तक पहुंची थी।