सीजी भास्कर, 20 अगस्त | कांकेर जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों तेंदुए का खौफ बढ़ता जा रहा है।
कांकेर (छत्तीसगढ़) में सोमवार देर रात तेंदुआ एक किसान के घर में घुस गया और पालतू कुत्ते का शिकार कर ले गया। पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
इससे पहले तेंदुआ बीजेपी पार्षद के घर घुसकर पिल्लों को अपना निवाला बना चुका है। लगातार हो रही घटनाओं से गांव के लोग दहशत में हैं।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
फुटेज में साफ दिख रहा है कि देर रात तेंदुआ घर में कूदकर आया।
वहां सो रहे कुत्ते पर उसने अचानक हमला कर दिया।
तेंदुए ने उसका गला दबोच लिया और तब तक नहीं छोड़ा जब तक डॉग की मौत नहीं हो गई। इसके बाद वह दीवार फांदकर शिकार को मुंह में दबाकर ले गया।
किसान के घर की घटना
यह घटना ग्राम बाबू सालेटोला की है। किसान धर्मेश साहू (34) के घर में यह वारदात हुई। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो कुत्ता गायब था और आंगन में खून बिखरा पड़ा था।
बाद में CCTV देखने पर घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कई बार इलाके में दिख चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब लोग शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जहां कैमरे नहीं हैं वहां नए कैमरे लगाए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
एक दिन पहले पार्षद के घर में भी घुसा था तेंदुआ
इससे पहले मांझापारा वार्ड में बीजेपी पार्षद बब्बू खटवानी के घर में तेंदुआ घुस आया था। उसने पिल्लों का शिकार किया था। यह इलाका पहाड़ी से सटा हुआ है, जहां अक्सर जंगली जानवर दिखते हैं।
हालांकि, तेंदुए का इस तरह घरों में घुसना और पालतू जानवरों को मारना लोगों के लिए नया और डरावना अनुभव है।