सीजी भास्कर, 08 जनवरी। थार चालक ने आज पैदल जा रहे एक युवक को पहले कुचला और फिर बैक हो बिजली खंभा तोड़ते हुए वाहन समेत निकल भागा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस आरोपी थार चालक की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला राजस्थान के सीकर का है जहां से एक्सीडेंट का वीडियो सामने आने पर जो भी इसे देख रहा नाराजगी व्यक्त कर रहा है। खासकर उस मोहल्ले के लोग परेशान हैं जहां थार चालक के खंभा तोड़ निकलने से इस क्षेत्र में 5 से 7 घंटा बिजली ठप रही।
वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की थार गाड़ी वाले ने एक छात्र के पैर पर गाड़ी का टायर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। छात्र का एक्सीडेंट करने के बाद थार गाड़ी वाला बहुत तेजी से वहां से भागा और बिजली के खंभे को टक्कर मारकर तोड़ते हुए फरार हो गया। ये पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।