सीजी भास्कर, 16 अगस्त | छत्तीसगढ़ के Bilaspur जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोनी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार एक आरोपी थाने से फरार हो गया, जबकि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सोते रहे।
आरोपी पर नाबालिग से छेड़खानी का मामला दर्ज था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
नाबालिग से छेड़खानी का केस
कोनी इलाके की एक नाबालिग ने पुलिस से शिकायत की थी कि गार्डन सिटी, मोपका निवासी स्वरित सिंह (20) ने उसके साथ छेड़खानी की।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुरुवार शाम पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की।
रात में हुई बड़ी लापरवाही
पुलिस ने आरोपी को रात भर थाने में हिरासत में रखा। उसकी निगरानी की जिम्मेदारी आरक्षक रविशंकर जगत और प्रदीप पाव को दी गई थी।
- देर रात ड्यूटी के दौरान दोनों आरक्षक झपकी ले बैठे।
- इसी बीच तड़के करीब 4 बजे आरोपी स्वरित सिंह ने मौका पाकर हथकड़ी सरका ली और फरार हो गया।
पुलिस ने शुरू की तलाश
शुक्रवार सुबह जब पुलिसकर्मी जागे तो आरोपी के फरार होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद मामले की सूचना टीआई राहुल तिवारी और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभिरक्षा से भागने का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिसकर्मी सवालों के घेरे में
इस घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात दोनों आरक्षक भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है।