सीजी भास्कर, 27 सितंबर। बाईक में घूमते 100-100 रूपये में नशीला इंजेक्शन बेच रहे युवक को पुलिस ने धरदबोचा है। यह मामला मध्जयप्रदेश के जबलपुर स्थित लार्डगंज थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने भूलन के हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से 100 नशीले इंजेक्शन, नगद 2300 रूपये एवं मोटर सायकिल जब्त की गई है।
लार्डगंज थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि नशीले इंजेक्शन लेकर बेचने के इरादे से भूलन एवं जीरो डिग्री के आस पास साईन मोटर सायकल में घूम रहे गोलू उर्फ आशीष ठाकुर (35 वर्ष) निवासी चेरीताल हरदौल मंदिर के पास कोतवाली को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के थैले में 100 नशीले इजेक्शन एवं 2300 रूपये नगदी लिये मिला, इंजेक्शन के संबंध मे पूछताछ करने पर बताया कि इंजेक्शन का प्रयोग लोग नशे के रूप में करते हैं जिसे वह लोगों को 100 रूपये बेचता है। इंजेक्शन के साथ एविल का इंजेक्शन मिला कर नशे के लिए लोग लेते हैं। आरोपी इंजेक्शन कहां से लाया और कहां कहां बेचता रहा है, इस संबंध में पूछताछ जारी है।