सीजी भास्कर, 17 दिसंबर। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में मौदहापारा थाना क्षेत्र का बदमाश साहिल रक्सेल अपने दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटता दिखाई पड़ रहा है। इसी दौरान रक्षित केन्द्र रायपुर में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 2037 निसार खान भी वर्दी धारण किये हुए बदमाश साहिल रक्सेल के जन्म दिन पार्टी में पहुंचा। बदमाश साहिल ने चाकू से केक काट कर आरक्षक निसार खान को खिलाया व निसार खान के सामने बदमाश साहिल रक्सेल चाकू लहराते हुए गाने पर डांस करते हुए निसार खान ने भी बदमाश को गले लगाते और गाल चूमते दिखाई दिया।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने निसार खान के उक्त कृत्य को कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अशोभनीय आचरण बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है। उन्होंने आरक्षक निसार खान को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।