सीजी भास्कर 7 मार्च एक बेटी ने अपनी मरती हुई मां के साथ जो कुछ भी किया, वो बेहद चौंका देने वाला है, और उसकी करतूत जानकर लोग भड़के हुए हैं. आरोप है कि महिला ने अपने भाई को जायदाद से बेदखल करने के लिए अपनी मरती हुई मां को वसीयत पर साइन करने के लिए मजबूर किया. लेकिन एक वीडियो ने महिला का सारा खेल बिगाड़ दिया.
दिल दहला देने वाली यह कहानी ब्रिटेन की है. मां के निधन के बाद उसकी प्रॉपर्टी को लेकर उसके बच्चों में कानूनी लड़ाई छिड़ गई है. कोर्ट ने वीडियो के आधार पर वसीयत को अवैध घोषित कर दिया है. क्लिप में बेटी को मां से जबरन वसीयत पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाया गया है.द स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, 76 वर्षीय मार्गरेट बेवरस्टॉक ने निधन से पहले मार्च 2021 में एक वसीयत पर साइन किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे जॉन को प्रॉपर्टी से वंचित रखते हुए सारी संपत्ति बेटी लिसा के नाम कर दी. जॉन ने इसका विरोध करते हुए तर्क दिया कि उनकी मां मानसिक रूप से इतनी कमजोर हो चुकी थीं कि उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं थी कि वह क्या कर रही हैं
जॉन ने दावा किया कि उनकी मर रही मां से वसीयत पर जबरन हस्ताक्षर कराया गया है. उन्होंने वीडियो को बतौर सबूत पेश करते हुए कहा कि इसमें देखा जा सकता है कि डॉक्युमेंट्स पर साइन करते समय उनकी मां प्रतिक्रिया देने में असमर्थ थीं. ये भी सेंट्रल लंदन काउंटी कोर्ट ने पाया कि मार्गरेट की मौत बिना वसीयत के हुई थी, जिसका मतलब है कि उनकी कोई वैध वसीयत नहीं थी.
नतीजतन, उनकी 7,00,000 पाउंड (यानि लगभग 8 करोड़ रुपये) की प्रॉपर्टी जॉन और लिसा के बीच बराबर-बराबर बांटी जाएगी. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मार्गरेट वसीयत पर साइन करने के लिए मानसिक रूप से सक्षम नहीं थीं. उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था