सीजी भास्कर, 01 नवंबर। दिवाली के अगले दिन रील बनाना दो दोस्तों को भारी पड़ गया। अनुज और रंजीत रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे तभी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। घटना यूपी के इटावा की है।
मिली जानकारी के अनुसार इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के ग्राम हिरणपुर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं, जब रेलवे ट्रैक पर रील बनाने की कोशिश दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुई। गांव के अनुज कुमार (21 वर्ष) और रंजीत (19 वर्ष), जो अहमदाबाद में रंग-रोगन का काम करते थे, दिवाली मनाने के लिए घर आए हुए थे। रात भर धूमधाम से त्यौहार मनाने के बाद शुक्रवार सुबह दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के लिए निकल गए। दोनों मोबाइल पर वीडियो बना ही रहे थे कि अचानक हमसफर एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आई और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और शवों के टुकड़ों को एकत्र किया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।