सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। पपीज को मार कर कार्डबोर्ड बॉक्स (कार्टून) में भर पंचायत भवन के पास फेंकने का अजीबों गरीब हैवानियत का मामला सामने आया है। पशु क्रूरता की यह घटना तब सामने आई जब ग्राम पंचायत की सरपंच माया विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी फूला कहांर ने पंचायत परिसर में कार्डबोर्ड बॉक्स में भरकर पांच पिल्लों को फेंक दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश राज्य के नरसिंहपुर जिले का है, जहां एक शख्स ने 5 पिल्लों को कार्डबोर्ड बॉक्स में भरकर ग्राम पंचायत भवन के परिसर में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि नरसिंह पुल जिले के मेहरा गांव निवासी फूला कहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पशु क्रूरता की यह घटना तब सामने आई, जब ग्राम पंचायत की सरपंच माया विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना इंचार्ज शिवराज पटेल ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी फूला कहांर ने पंचायत के परिसर में कार्डबोर्ड बॉक्स में भरकर पांच पिल्लों को फेंक दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की शिकायत अनुरूप छानबीन की जा रही है।