सीजी भास्कर, 30 अगस्त। सुभाष नवयुवक जागृति समिति ने आज भिलाई के सेक्टर-5 स्थित सबसे प्राचीन श्री सिद्धि विनायक मंदिर में प्रथम निमंत्रण कार्ड अर्पित किया है।
इसके बाद मां सिंहवाहिनी मंदिर, मां राजराजेश्वरी मंदिर और सब्जी मंडी के राजा को निमंत्रण कार्ड चढाया गया है।

आपको बता दें कि लाल मैदान में 54वें वर्ष होने जा रहे शारदीय नवरात्र उत्सव के निमंत्रण की शुरुआत सभी मंदिरों में आज पूजा अर्चना कर की गई है।

गौरतलब हो कि सुभाष नवयुवक जागृति समिति लाल मैदान पावर हाउस भिलाई ने यह निर्णय लिया कि समिति हर वर्ष अप्रत्यक्ष रूप से श्री गणेशजी का सर्वप्रथम पूजन आह्वान करते आ रही हैं और उन्हीं के आशीर्वाद से पिछले 53 वर्षों से निर्विघ्न मातारानी का शारदीय नवरात्र उत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई है, तो क्यों न इस वर्ष समिति विघ्नहर्ता श्री गणेशजी को प्रत्यक्ष रूप से पूजा अर्चना कर उनका आह्वान कर शारदीय नवरात्र उत्सव 2025 के आयोजन पहला निमंत्रण कार्ड अर्पित करें।
इसी संकल्प के साथ आज लाल मैदान दुर्गोत्सव समिति के युवा प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर 5 स्थित प्राचीन गणेशजी के मंदिर में पहुंच पूजा अर्चना की गई।

विदित हो कि नवरात्र उत्सव के दौरान लाल मैदान लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र होता है। सेक्टर 5 भिलाई स्थित गणेश मंदिर में गणपति बप्पा को निमंत्रण कार्ड अर्पण कर माँ सिंहवाहिनी मंदिर (इस मंदिर से लालमैदान में माता रानी के मूर्ति स्वरूप का आगमन होता हैं), माँ राजराजेश्वी मंदिर (इस मंदिर से निकलती है मातारानी की कलश यात्रा) और एप्लायमेंट मैदान, पावर हाऊस, पंडाल में विराजे सब्जी मंडी के राजा “गणपतिजी महाराज” को समिति के सदस्यों ने निमंत्रण कार्ड अर्पण किया है।

इस अवसर पर समिति के धनंजय सिंह, सुरेश प्रजापति, अनिरुद्ध गुप्ता, अतुल वर्मा, मनोज तिवारी, अमर साह, ऋषभ वर्मा, बंटी गुप्ता एवं मनीष मौर्या उपस्थित रहे।