सीजी भास्कर 1 अगस्त
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की। पुलिस की सूझबूझ और सख्ती ने 24 घंटे के भीतर इस पूरे कत्ल की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
प्रेमिका के लिए रची खौफनाक साजिश
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र की रहने वाली अमरवती की शादी बदायूं निवासी ओमसरन से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ओमसरन का अफेयर मन्नत नाम की एक महिला से शुरू हो गया। मन्नत ने उस पर दबाव बनाया कि अगर वह उसके साथ जिंदगी बिताना चाहता है तो अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना होगा।
ओमसरन पहले से ही मन्नत से गुपचुप शादी कर चुका था और अब वह अमरवती से छुटकारा पाने के लिए साजिश रचने लगा।
दर्शन के बहाने ले गया, रास्ते में कर दी हत्या
30 जुलाई को ओमसरन अपनी पत्नी को उत्तराखंड के पूर्णागिरी मंदिर दर्शन कराने के बहाने लेकर गया। लौटते वक्त वह अमरवती को लेकर बरेली आया और फिर देर रात ससुराल से एक बाइक लेकर अकेले निकल पड़ा।
रास्ते में सुनसान जगह पर उसने पहले से तैयार धारदार हथियार से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को लूट दिखाने के लिए उसने मृतका के गहने, नकदी और अन्य सामान भी हटा दिया।
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
शुरुआत में ओमसरन ने पुलिस को लूट और हत्या की झूठी कहानी सुनाई, लेकिन जब घटनास्थल और बयान मेल नहीं खाए तो पुलिस को शक हुआ। जांच में मन्नत नाम की महिला से उसके रिश्ते की जानकारी मिली। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आखिरकार उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार, सबूत बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार (बांका), गहने और नकदी बरामद कर लिए हैं। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बरेली पुलिस ने महज 24 घंटे में पूरे केस की परतें खोल दीं और बताया कि ये कोई लूट की वारदात नहीं, बल्कि पूरी तरह से एक प्लान्ड मर्डर था।
पुलिस ने कहा – “प्रेमिका के लिए रची गई थी हत्या की स्क्रिप्ट”
बरेली पुलिस के अनुसार, यह मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग और दूसरी शादी से जुड़ा है। आरोपी ने पत्नी को हटाने के लिए प्लानिंग के तहत धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की और उसे लूटपाट जैसा दिखाने की कोशिश की। लेकिन टेक्निकल सर्विलांस और पूछताछ ने सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।