सीजी भास्कर, 21 जुलाई। जयंती स्टेडियम भिलाई में इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तैयारियों और व्यवस्था में लगे हुए हैं।
इसी बीच बीती दोपहर आयोजन स्थल से लोहे का पाईप ले जा रहे कुछ लोगों को समिति के पदाधिकारी ने पकड़ लिया और आरोपियों को वाहन समेत भिलाई नगर पुलिस के हवाले किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण कथा आयोजन के लिए बोल बम समिति द्वारा जयंती स्टेडियम में व्यापक व्यवस्था करवाई जा रही है।
जयंती स्टेडियम में पानी निकासी हेतु लोहे का पाईप रखा हुआ था। जिसे कल दोपहर 4 अज्ञात व्यक्ति अपने आटो क्रमांक सीजी 04 टी 8528 पर लोड कर ले जा रहे थे।
इसी दौरान बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के महासचिव प्रमोद सिंह, अभिजीत विश्वास, विनोद गुप्ता पहुंचे और वाहन रोक कर पूछताछ की।
आटो चालक सोहराब खान पिता महबूब खान (27 वर्ष) एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्म्द जलील पिता बट्टू मियां (60 वर्ष), तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सागर ठाकुर पिता मानिक ठाकुर (30 वर्ष) व चौथे ने अपना नाम पन्ना कुमार पिता मोकरों कुमार (40 वर्ष) निवासी सेक्टर 06 भिलाई का बताया।
बोल बम समिति पदाधिकारियों ने पुलिस को खबर कर सभी को भिलाई थाना पहुंचाया। पूछताछ कर भिलाई नगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।