सीजी भास्कर, 13 अप्रैल। एक लड़की घर से अचानक गायब हो गई। परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने लगे। लड़की का कुछ भी पता न लग सका। इस बीच परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
तभी एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख परिजन सदमे में चले गए। दरअसल, लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से लव मैरिज कर ली थी। इस वीडियो में लड़की ने अपने ही घर वालों को खूब कोसा और कहा- “मेरा पीछा मत करना, आप मेरे लिए मर चुके हो”
वीडियो देख घर वालों को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि ये उन्हीं की बेटी है, जो उनके खिलाफ ये सब कह रही है। मामला शिवपुरी-खनियाधाना थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है। यहां शुक्रवार को एक युवती घर से बिन बताए कहीं चली गई।
बेटी घर न लौटी तो परिजन परेशान हो उठे। दोस्तों-रिश्तेदारों, सभी से पूछा कि क्या उनकी बेटी का उन्हें कुछ पता है? हर जगह से बस यही जवाब मिला- नहीं, वो हमारे यहां तो नहीं आई।
थक-हारकर लाचार माता-पिता थाने पहुंचे। बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बोले- साहब हमारी बेटी को ढूंढ दीजिए. पुलिस भी FIR दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो उसी लड़की का था, जो घर से भागी थी।
दरअसल, गायब हुई युवती ने शनिवार को ग्वालियर के आर्य समाज संस्कृति संस्थान में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी।
उसने शादी के बाद अपने स्वजनों के नाम संदेश देते हुए वीडियो बहुप्रसारित किया। कहा- परिवार वाले मेरे लिए मर चुके हैं, अब हमारा पीछा छोड़ दें।
क्या है पूरा मामला? : जानकारी के अनुसार, खनियाधाना निवासी नैना पुत्री बल्लू साहू उम्र 20 साल व चंद्रशेखर पुत्र बद्रीप्रसाद सेन निवासी खनियांधाना के बीच छह साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, परंतु नैना के स्वजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।
इसी के चलते नैना व चंद्रशेखर शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया। नैना के स्वजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई।
इसी क्रम में शनिवार की दोपहर एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नैना और चंद्रशेखर शादी करते हुए नजर आ रहे हैं।
“जिसके साथ रहना है, उसी के साथ रहूंगी” : नैना ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वह कह रही है कि मुझे शादी करनी थी, मैंने कर ली। अब मेरा घर वालों से कोई रिश्ता नहीं है रहा. घर वाले मेरे लिए मर चुके हैं, मैं उनके लिए मर चुकी हूं।
अब हम दोनों का पीछा न करें, मैंने शादी कर ली है। मुझे जिसके साथ रहना है, मैं उसके साथ हूं और उसी के साथ रहूंगी। यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।