सतना (MP):
“सात वचन” सिर्फ रस्म नहीं होते, कुछ लोग इन्हें जीवन का सत्य मानकर निभाते हैं। मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए खुद की जान की आहुति दे दी। ये घटना ऊंचेहरा तहसील के परसमनिया गांव की है, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
पत्नी तालाब में डूबी, पति ने कूदकर बचाया – खुद चला गया मौत की गहराइयों में
राज बहादुर सिंह गोंड अपनी पत्नी अंजू और परिजनों के साथ तालाब में पारंपरिक रस्म के लिए स्नान करने गए थे। हाल ही में इस दंपति ने एक बच्चे को खोया था, और उसकी आत्मा की शांति के लिए ये धार्मिक कर्मकांड किया जा रहा था।
नहाते वक्त अचानक अंजू का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूबने लगी। ये देखकर राज बहादुर ने बिना एक पल गंवाए तालाब में छलांग लगा दी और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
लेकिन अंजू को बचाते-बचाते राज खुद तालाब की गहराई में समा गया। गांव वालों ने जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला और ऊंचेहरा अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी – डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव में शोक की लहर, पत्नी सदमे में
राज बहादुर की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया। पहले ही एक बच्चे को खो चुकी पत्नी अंजू इस घटना के बाद गहरे सदमे में है। गांव वालों ने बताया कि राज बहादुर एक नेकदिल इंसान था, जो हमेशा सबकी मदद करता था। किसी ने नहीं सोचा था कि उसकी जिंदगी इस तरह खत्म हो जाएगी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपा
परसमनिया चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।