प्रयागराज , 17 मार्च 2025 :
प्रयागराज के हंडिया में दो बच्चों की मां का सब्जी की दुकान चलाने वाले शख्स से प्यार कर बैठी। वह उसके साथ रहने की जिद करने लगी लेकिन सब्जी वाला इसके लिए तैयार नहीं हुआ। महिला ने होली पर उसे अपने घर बुलाया एक साथ होली खेली। इसके बाद सब्जी वाले ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है।
बरौत कस्बा में शुक्रवार रात संदीप कुमार ने पहले राधा के साथ होली खेली और फिर आरी से गला रेतकर फरार हो गया था। हंडिया पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस की मदद से अभियुक्त संदीप को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पुलिस के सामने आरोपित ने जुर्म स्वीकार करते हुए कत्ल की पूरी कहानी बयां कर दी।
संदीप ने बताया कि बरौत में उसकी सब्जी की दुकान है। राधा देवी पिछले करीब आठ साल से अपने पिता कड़ेदीन के घर पर दोनों बच्चों के साथ रह रही थी। वह सब्जी लेने आया करती थी। करीब तीन-चार साल पहले राधा देवी से उसकी दोस्ती हो गई थी और उसके घर भी आना-जाना हो गया था।
ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप
14 मार्च की रात साढ़े 10 बजे राधा देवी ने फोन करके अपने घर बुलाया। नहीं गया तो करीब 11 बजे व्हॉट्सऐप पर कॉल कर होली खेलने के लिए घर बुलाया। थोड़ी देर बाद वह राधा के घर पहुंचा। दोनों ने कमरे में होली खेली। इसी बीच राधा देवी कहने लगी कि मेरा परिवार उसकी वजह से छूट गया है। अब वह भी अपना परिवार छोड़ दे। दोनों लोग बाहर चलकर एकसाथ रहेंगे। मेरी राधा देवी से बहस होने लगी।
संदीप को लगा कि राधा उसको परिवार से अलग कर देगी। वह ब्लैकमेल करके अक्सर पैसे भी मांगती थी। इससे वह तंग आ चुका था और अंदर ही अंदर घुट रहा था। तब उसने राधा को अपने रास्ते से हटाने के बारे में सोचा और फिर कमरे में पड़ी रेती से उसका गला रेतकर मार डाला था।
होली के दौरान हुई थी हत्या
इंस्पेक्टर हंडिया ब्रजकिशोर गौतम का कहना है कि बरौत कस्बा के लोहा मंडी में शुक्रवार रात होली के दौरान 35 वर्षीय राधा यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसने घटना की पूरी कहानी बताते हुए जर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
प्रेम प्रसंग में इंटर के छात्र की निर्मम हत्या
उधर, करछना में प्रेम प्रसंग में शनिवार रात 17 वर्षीय इंटरमीडिएट के छात्र सूबेदार उर्फ राजू निषाद की निर्मम हत्या कर दी गई। करछना के सेमरहा गांव में वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
छात्र के पिता की तहरीर पर करछना पुलिस ने लड़की की मां, भाई समेत नौ के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया। इसके बाद सभी आरोपितों को गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया। छात्र की हत्या से पीड़ित परिवार में मातम छाया हुआ है।