सीजी भास्कर 4 सितंबर
आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां उन महिलाओं की हत्या हो रही है जिनके पति नहीं हैं।
इसी कड़ी में करलापाडु गांव की रहने वाली 50 वर्षीय मुसयम पोलम्मा का शव उनके घर से खून से लथपथ बरामद हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
महिला की पहचान और घटना
मृतका पोलम्मा अक्सर गुंटूर जाकर अपनी बेटी से मिला करती थीं। बीते 31 तारीख को वह पेंशन लेने के लिए पेडागरलापाडु आई थीं। 1 तारीख को पेंशन लेने के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया था कि वह बेटी से मिलने आई हैं।
लेकिन अगले ही दिन जब घर का दरवाजा बंद मिला और कॉल का जवाब भी नहीं मिला तो ग्रामीणों को शक हुआ। दरवाजा खुलवाने पर अंदर पोलम्मा खून से लथपथ मृत पड़ी मिलीं।
पुलिस जांच और गांव में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। वहीं, घर से पैसे या सामान गायब न होने के कारण हत्या के पीछे का मकसद साफ नहीं हो पाया है।
पुलिस अब मृतका के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। लेकिन सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से जांच में दिक्कत आ रही है।
लगातार हो रही घटनाओं से खलबली
गौरतलब है कि हाल ही में पलनाडु जिले में अविवाहित और पति रहित महिलाओं की हत्याओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब एक बार फिर इस तरह की वारदात से ग्रामीणों में खौफ फैल गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।