सीजी भास्कर, 30 जुलाई। कहते हैं कि कभी भी किसी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए। खासकर प्यार में तो बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि कई लोग प्यार में पार्टनर का बस इस्तेमाल करते हैं।
फिर बाद में उन्हें छोड़ देते हैं। झारखंड के रांची में भी एक नर्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जिस फार्मासिस्ट से प्यार कर उसने उसकी हर बात मानी।
कई बार उसके कहने पर संबंध भी बनाए। बाद में वही फार्मासिस्ट उसे धोखा दे गया। अब नर्स न्याय मांग रही है।
पीड़िता की तहरीर पर अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी फार्मासिस्ट को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक,
नर्स और फार्मासिस्ट एक ही अस्पताल में काम करते हैं। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और फिर एक दूसरे के साथ जीने मरने के कसमे-वादे होने लगे। शादी का वादा कर फार्मासिस्ट ने नर्स के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। यह सिलसिला जारी रहा इसी बीच जब नर्स ने शादी का दबाव बनाया तो फार्मासिस्ट अपने वादे से मुकर गया।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
पीड़िता ने बताया- दोनों के बीच प्रेम प्रसंग करीब एक साल पहले शुरू हुआ था। पीड़ित नर्स के द्वारा शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए फार्मासिस्ट के विरुद्ध रांची के अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए फार्मासिस्ट को हिरासत में लिया है।
नर्स ने रोते हुए सुनाई आपबीती
रोते-रोते नर्स बोली- अस्पताल में जब भी मैं मरीजों को देखने के लिए आती थी तो फार्मासिस्ट मुझसे मीठी-मीठी बातें करता था। मैं भी उसकी चिकनी चुपड़ी बातों में आ गई।
जिस तरह के वो वादे मुझसे करता था मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि वो ऐसा करेगा मेरे साथ। उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया। मैं भी उसकी बातों में आ गई। मैंने उसके शादी के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।
फिर धीरे-धीरे हमारे बीच में संबंध बन गए। मैंने उसे इसलिए मना नहीं किया क्योंकि मुझे लगा वो मुझसे सच में ही शादी करेगा। लेकिन नहीं जानती थी कि वो बस मेरे साथ टाइम पास कर रहा है। मेरा इस्तेमाल कर रहा है। मैं चाहती हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।