सीसी रोड, आरसीसी नाली और फुटपाथ बनेगा
सीजी भास्कर, 07 अगस्त। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर विधानसभा के अंबेडकर नगर वार्ड में नाली, सीसी रोड और फुटपाथ निर्माण के लिए राज्य शासन ने 1 करोड़ 31 लाख 51 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
लंबे समय से सड़क, नाली और फुटपाथ की इस मांग पर मुहर लगने से बहुत जल्द वार्ड की स्ट्रीट सीसी रोड और फुटपाथ से सुसज्जित हो जाएगी।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।
इस राशि से वैशाली नगर विधानसभा के भिलाई निगम जोन-2 अंतर्गत वार्ड-15 अम्बेडकर नगर में सड़क 1 से 9 तक बैंक लाईन में आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 81 लाख 96 हजार तथा अम्बेडकर नगर में सड़क-2 एवं सेंट जॉन स्कूल के आसपास सीसी रोड, नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य के लिए 49 लाख 55 हजार रूपये स्वीकृत हुए हैं।
उन्होंने 131 लाख 51 हजार की इस स्वीकृति के लिए उप मुख्यमंत्री अरूण साव का आभार जताते हुए कहा कि ये दोनों विकास कार्य अंबेडकर नगर के लिए अत्यंत आवश्यक थे तथा यह स्वीकृति क्षेत्रवासियों के लिए एक और बड़ी राहत के रूप में आज सामने आई है।