सीजी भास्कर, 10 अगस्त
रायगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार चालक की दबकर मौत हो गई। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र के धौंराभांठा और आमगांव के बीच निर्माणाधीन तालाब के पास हुई, जहां सामने से आ रही बोलेरो वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे का पूरा विवरण
ग्रामीण आमगांव के रहने वाले 32 वर्षीय राजेन्द्र सिदार ने लगभग ढाई महीने पहले नया ट्रैक्टर खरीदा था। वे खेती-बाड़ी का काम करते थे और शनिवार सुबह खेत में जोताई कर शाम लगभग 6 बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान बोलेरो को रास्ता देने के चक्कर में उनका ट्रैक्टर सड़क से उतर गया और निर्माणाधीन तालाब के पास पलट गया।
मौके पर जुटी भीड़ और पुलिस कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहुंचकर मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा और पंचनामा किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर का पहिया सड़क से उतरते ही पलटा, जिससे राजेन्द्र दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह बोलेरो वाहन को साइड देने के प्रयास में नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। इसके अलावा तालाब के पास लगे छड़ के कारण भी चालक बच नहीं पाया। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।